संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र।जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास, के माध्यम से पी0एम0के0के0के0वाई0 के अन्तर्गत एस0एच0जी0 के उत्पादों की प्रगति मैदान (आई0टी0पी0ओ0) नई दिल्ली में प्रदर्शनी हेतु टीम रवानगी किया गया। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह द्वारा खनिज विभाग, सोनभद्र से जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास, सोनभद्र के माध्यम से पी0एम0के0के0के0वाई0 के अन्तर्गत जनपद-सोनभद्र के स्वयं सहायता समूहों को सहयोग प्रदान कर बनाये गयेे उत्पादों की प्रदर्शनी हेतु 21 नवम्बर,2024 से 27 नवम्बर,2024 तक प्रगति मैदान (आई0टी0पी0ओ0) नई दिल्ली में लगाने हेतु स्वयं सहायता समूहों की टीम की रवानगी की गयी। डी0एम0एफ0 के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों ड्रैगनफ्रूट, मशरुम, बांस से बने प्रोडक्ट व बकरी के दूध का साबुन, शहद के प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इस मौके पर खान निरीक्षक, लेखाकार व डी0एम0एम0- एन0आर0 एल0एम0 उपस्थित थे।