संवाददाता। राजेश कुमार पाठक।
-विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा।
-हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा यज्ञ पंडाल।
-भंडारा में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण।
-रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहा कार्यक्रम।
सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ में मंगलवार को तीसरे दिन जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी गई। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि विराट रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी गई, ताकि वातावरण शुद्ध रहे। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा स्थल गुंजायमान हो गया। यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी व रेवती रमण तिवारी के जरिए यजमान डॉक्टर प्रशांत, गुलाबी देवी, रामा तिवारी, कलावती चौबे, कृष्णावती, विमला देवी, जयराम मौर्या, विनीता गुप्ता, राजकुमार शुक्ला, श्रीपति यादव, कमला देवी आदि को वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन- अर्चन करवा कर तीसरे दिन का विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम हवन एवं आरती के साथ संपन्न कराया गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर, शुभराम महाराज, मुन्ना बाबा, राजेंद्र महाराज, बलिराम दास बाबा, बग्गड़ बाबा,श्रीपति बाबा, गोपाल बाबा, सुरेश बाबा आदि लोग मौजूद रहे।