संवाददाता। राकेश शरण मिश्र।
( पत्रकार पर हमले के आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव ने मुख्य मंत्री को लिखा पत्र)
सोनभद्र। मथुरा जनपद के इंडिया न्यूज़ के पत्रकार साथी वीर नारायण शर्मा पर मथुरा जनपद के दबंग माफिया भूरा के द्वारा सरेराह दौड़ा दौड़ा कर पीटे जाने और अपमानित किए जाने की घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश भर के पत्रकार और पत्रकार संघों में अत्यधिक आक्रोश पीड़ा व्याप्त हैं। वही घटना की जानकारी होते ही आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव राकेश शरण मिश्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जल्द से जल्द घटना के आरोपी अपराधी के विरुद्ध कठोर कारवाई की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय सचिव राकेश शरण मिश्र ने मुख्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर करारा तमाचा है। क्योंकि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है और जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर किसी भी गुंडे द्वारा इस प्रकार दिन दहाड़े हमला किया जाएगा सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा पीटा जाएगा तो ऐसे में लोकतंत्र की रक्षा का सवाल खड़ा होता है। श्री मिश्र ने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी पत्रकार साथी अपनी जान जोखिम में डाल करके समाज के शोषित पीड़ित मजलूमों के हक और अधिकार के लिए दिन-रात काम करते हैं इसके बावजूद भी उनकी सुरक्षा की जो व्यवस्था होनी चाहिए ना तो स्थानीय प्रशासन द्वारा और ना ही प्रदेश सरकार द्वारा की जाती है जो बहुत ही दुखद है।अतः आपसे सादर अनुरोध है कि मथुरा में इंडिया न्यूज के पत्रकार साथी वीर नारायण शर्मा जी पर जान लेवा हमला करने वाले और दिनदहाड़े सड़क पर दौड़ाकर पीटने वाले अपराधी को अविलंब गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कठोर से कठोर करवाई करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं और साथ ही इंडिया न्यूज के पीड़ित पत्रकार साथी वीर नारायण शर्मा की जान माल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का कष्ट करे अन्यथा आल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के बैनर तले उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को एक जुट होकर के आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।