पीलीभीत : पीलीभीत पहुंचे वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ गेट (गेट 01) पर नए बुकिंग काउंटर का हवन-पूजन के बाद उद्घाटन किया. इससे पहले केवल पीटीआर के मुस्तफाबाद गेट शहर स्थित नेहरू पार्क पर ही बुकिंग काउंटर मौजूद था. हालांकि भले ही वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने इस गेट पर बुकिंग का शुभारंभ कर दिया हो लेकिन अभी भी इस गेट पर पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं का अभाव है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लगातार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते पर्यटन सत्र पीटीआर में 50 हजार से भी अधिक स्थानीय व विदेशी पर्यटक आए थे. ऐसे में यहां लगातार पर्यटकों की सुविधा के लिए नए प्रयास किए जा रहे हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व मे पर्यटन के लिहाज से दो ही गेट महत्वपूर्ण हैं. महोफ (गेट नं 01)और मुस्तफाबाद (गेट नं 02), इन दोनों गेट से सफारी वाहन जंगल में प्रवेश करते हैं. अगर पिछले पर्यटन सत्र की बात करें तो पर्यटक या तो मुस्तफाबाद गेट या फिर नेहरू पार्क से सफारी वाहन बुक कर सकते थे.
शहर के पास है महोफ गेट
नेहरू पार्क स्थित गेट से सफारी बुक करने पर पर्यटकों को अधिक शुल्क अदा करना पड़ता था. ऐसे में अधिकांश सैलानी मुस्तफाबाद गेट से ही सफारी की बुकिंग करते हैं. जिसके चलते पर्यटकों को जिला मुख्यालय से 40 का सफर तय कर मुस्तफाबाद जाना पड़ता था. जबकि पीलीभीत शहर से लगभग 12 किलोमीटर की ही दूरी पर महोफ गेट स्थित है. इसी को देखते हुए इस सत्र महोफ गेट पर भी बुकिंग काउंटर शुरु किया गया है.
आधी अधूरी सुविधाओं के बीच ही कट गया फीता
भले ही महोफ गेट पर बुकिंग काउंटर का शुभारंभ कर दिया गया हो लेकिन इस गेट पर सैलानियों के लिए आवश्यक सुविधाओं का अभाव है. इस गेट पर न तो पर्यटकों के लिए कैंटीन है और न ही वेटिंग रूम जैसी सुविधाएं. इस गेट तक पहुंचने का मार्ग सुगम है. दरअसल शुरुआत से ही पीटीआर का महोफ गेट अनदेखी का शिकार हुआ है. विभागीय सूत्रों के अनुसार तो इस गेट पर सुविधाओं को इसलिए भी विकसित नहीं किया जाता क्योंकि मुस्फाबाद गेट के निकट कई रसूखदारों के होमस्टे व रिज़ॉर्ट संचालित हैं. इसके साथ ही कई पूर्व वनाधिकारियों व नौकरशाहों ने भी इस गेट के आसपास जमीनों में निवेश किया है.
पीटीआर बना पर्यटकों का फेवरेट
बुकिंग काउंटर के शुभारंभ के मौके पर सूबे के वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. ऐसें में पर्यटन को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 17:09 IST