विधि विधान से पूजन अर्चन कर राज्य मंत्री ने किया सोननद् का पूजन।
काशी से आये विद्वान ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार से भक्तिमय हुआ नगर का वातावरण।
विंध्य ज्योति/ विजय कुमार अग्रहरी
चोपन/ सोनभद्र। – विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोन सेवा समिति व आदर्श नगर पंचायत द्वारा भव्य देव दीपावली का आयोजन किया गया जहां काशी से आये विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सर्वप्रथम सोननद् का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ द्वारा सोनतट पर दीप दान किया गया। सोनेश्वर घाट, नागेश्वरी घाट व बजरंग घाट 11000 हजार दियों से जगमगा रहा था वहीं आकर्षक लाईटें तथा फूल माला से पूरे सोनेश्वर महादेव घाट को सजाया गया था। शाम ढलते ही हजारों हजार की संख्या में रंग बिरंगी झालर लाइटों से पूरा सोनेश्वर घाट गुलजार रहा सोन नदी पुल के दोनो तरफ घाटों पर झालरों की लड़ियों के जरिए बिखरती रंग बिरंगी रोशनी के बीच दियो के टिमटिमाती लौ लोगो के बीच में आकर्षण का केंद्र रहा। जैसे ही भगवान भास्कर की लालिमा बिलूप्त हुई तो पूरा सोन नदी का तट रोशनी से जगमग हो गया चारो ओर दियो के स्वर्णिम प्रकाश से प्रकाशित नैना विराम दृश्य की झलक हर कोई अपने जेहन में रख लेने को आतुर दिखा लोग बाग इस अलौकिक दृश्य को अपने मोबाइल में लेने के लिए आतूर रहे तो सेल्फी लेने की भी काफी होड़ लगी रही मनमोहक आतिशबाजी भी लोगों को खुब पसंद आई|काशी से आए एक दर्जन डमरू टीम ने भी एक अलग ही अद्भुत नजारा पेस किया जैसे ही एक दर्जन बड़े आकार के डमरू एक साथ जब बजने शुरू हुए तो एक अलग ही माहौल बन गया पूरा घाट हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान हो उठा। वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जहां एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को समिति के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने सुंदर आयोजन के लिए आए हुए अतिथियों का व सहयोगी नगर पंचायत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सदर सीओ डॉ चारू द्विवेदी, भाजपा नेता राजा मिश्रा,रामसुंदर निषाद,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,अधीसासी अधिकारी मधुसुदन जायसवाल, पूर्व चेयरमैन विजय अग्रहरी, राजन सिंह, डंपू सिंह, प्रदीप अग्रवाल, राजन जायसवाल,बंटी सिंह, विकास चौबे,राजेश अग्रहरि, महेंद्र केशरी,सावित्री देवी, विकास सिंह छोटकू, मनमोहन निषाद, इत्यादि लोग मौजूद रहे। संचालन राजेश अग्रहरी ने किया| वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया मयफोर्स पूरे घाट क्षेत्र में चाक-चौबंद रहे|