संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विद्या देवी ने अवगत कराया है कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10), दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु द्वितीय चरण की समय सारिणी निम्नवत है शैक्षिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करना 31 दिसम्बर 2024 तक, विश्विद्यालय/एफिलियेटिंग एजंेसी/ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन 05 जनवरी, 2025 तक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा तथा फीस आदि का सत्यापन 10 जनवरी 2025 तक, छात्र द्वारा आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया कक्षा- 9-10 व कक्षा 11-12 हेतु 21 अक्टूबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 21 नवम्बर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक, शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना 18 जनवरी 2025 तक, विश्विद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा रिजल्ट अपलोड किया जाना 18 जनवरी 2025 तक, संदेहस्पद/त्रुटिपूर्ण आवेदनों को छात्रों के स्तर पर सही कराते हुए पुनः संस्था स्तर से अग्रसारित किया जाना 27 जनवरी 2025 तक, शिक्षण सस्थान स्तर से छात्रों द्वारा संशोधित किये गये आवेदनो में से पात्र छात्रों का आवेदन पुनः सत्यापित कर अग्रसारित किया जाना तथा अपात्र/त्रुटिपूर्ण आवेदनो को संस्था स्तर से ही निरस्त किया जाना 01 फरवरी 2025 तक।