संवाददाता। विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बीजपुर में शुक्रवार की सुबह एक बृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार बीजपुर के पुनर्वास प्रथम में शुक्रवार की सुबह सुरेश बैगा पुत्र रामलखन ने ग्राम प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता को बताया कि उसके पिता रामलखन बैगा पुत्र हरिहर बैगा 58 वर्ष निवासी बीजपुर की लाश उसके घर के पीछे लगभग 50 मीटर दूर पड़ी हैं तत्काल ग्राम प्रधान पति ने बीजपुर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा और उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने शव को कब्जे में ले लिया। श्री मिश्रा ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या लग रही है और फॉरेंसिक टीम को सूचित कर दिया गया जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी दुद्धि प्रदीप सिंह चंदेल व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम ने आवश्यक सबूतों को लिया मृतक के पुत्र सुरेश ने बताया कि मेरे पिताजी कल शाम 5 बजे से घर से कही गए थे और रात में लौटे ही नही और सुबह जब मैं शौच के लिए जा रहा था तो उनको मृत अवस्था मे देखा और मेरी माँ सोहादरी देवी गुरुवार से बहन के घर मध्यप्रदेश गई हैं ।