संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन। थाना क्षेत्र के सिंदुरिया ग्राम में रोड पर अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी चोपन भेजवाया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने शिववरन निशाद का प्राथमिक इलाज़ करते हुए गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बालू लोड वाहन की वजह से सिंदुरिया-भरहरी मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस वजह से बड़ी वाहन गड्ढा युक्त सड़क से बचकर अपने गंतव्य को जाती है। इसी सड़क से बाइक सवार शिववरन निशाद 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामलखन निशाद निवासी अगोरी खास चौरा गुज़र रहा था बड़ी वाहन और खराब रोड की वजह से रामलीला मैदान के पास बने ब्रेकर के पास अनियंत्रित होकर गिर गया। जिस वजह से गंभीर रूप से चोटिल हो गया। आनन फानन में घायल को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर मनोज कुमार ने प्राथमिक इलाज़ के बाद घायल शिववरन को बेहतर के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। घटना के बाद गड्ढा युक्त सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग उठने लगी है।