संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। विकास खंड बभनी में गुरुवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिगनहवां व प्राथमिक विद्यालय जिगनहवां के बच्चों ने संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत जागरूकता रैली निकाली गई विकास खंड बभनी के जिगनहवां ग्राम में संचारी रोग नियंत्रण के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ गुरुजनों ने जन जागरूकता रैली निकालकर संचारी रोगों को दूर भगाने का संकल्प लिया। इस दौरान फैमली हेल्थ इन्डिया एंबेड प्रोजेक्ट के बीसीसीएफ बभनी रविशंकर पान्डेय ने सभी बच्चों को हर रविवार स्वच्छ रविवार की शपथ दिलायी। विकास क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिगनहवां के बच्चों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई । रैली के दौरान बच्चों ने सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखें साफ सफाई भोजन से पहले धोएँ हाथ, यह है सबसे जरूरी बात हम सबने यह ठाना है, संचारी रोगों को भगाना है। मच्छर को भगाना है मलेरिया मुक्त बनाना है 2027 तक मच्छर मुक्त होगा जिगनहवां मच्छर है बीमारी की घर इनको करो घर से दूर वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे, संचारी रोगों को भगाएंगे, आदि स्लोगन लिखी तख्तियाँ लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अनिरूद्ध सिंह, अध्यापिका नीलू, सहित शिक्षा मित्र, अनुदेशक शामिल हुए।