धनतेरस और दीवाली के पर्व को देखते हुए बर्तन बाजार सज गया है। महंगाई के बावजूद, बर्तनों की अच्छी बिक्री की उम्मीद है। विशेषकर पीतल के बने अखंड दीप और कलश ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। दुकानदारों ने…
देवरिया, निज संवाददाता। धनतेरस व दीवाली पर्व को देखते हुए वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर, आभूषणों की दुकानों की तरह बर्तन बाजार सज कर तैयार हैं। बर्तन कारोबारियों का कहना है कि महंगाई के बावजूद भी धनतेरस पर अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है। दोनों त्योहारों को देखते हुए बर्तन के थोक व फुटकर कारोबारी मांग के अनुरूप बर्तनों का स्टाक मंगाकर रख रहे हैं। धनतेरस पर्व पर चांदी के सिक्के, सोना-चांदी के आभूषणों के अलावा बर्तन खरीदने की चली आ रही परंपरा की वजह से बर्तन बाजार में इस पर्व पर रौनक रहेगी। पर्व पर चाहे शहर में रहने वाले लोग हों या गांव में अपनी क्षमता के अनुरूप कम से कम हर व्यक्ति कुछ न कुछ आवश्यकता के अनुरूप एक बर्तन जरुर खरीदता है। इस बार भी बर्तन दुकानदार धनतेरस पर्व को नजदीक देख हर साल की तरह बर्तनों की बाजार में होने वाली डिमांड के अनुरूप ही इस बार भी डिजायनदार बर्तनों का स्टॉक मंगा रहे हैं। व्यवसायी दुकानों को तरह तरह के बर्तनों से आकर्षक तरीके से सजाए हैं। व्यवसाइयों का कहना है कि धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा के चलते वजह से बर्तनों की बिक्री अच्छी होने की उम्मीद है।
ग्राहकों को लुभाएंगे पीतल की धातु से बने अखंड दीप व कलश:
धनतेरस पर्व पर सोना चांदी नहीं खरीद पाने पर लोग स्टील के बर्तन खरीदने की बजाय पीतल की धातु से बने सामानों को सर्वाधिक खरीदना पसंद करते हैं। इस बार धनतेरस के बाजार में पीतल की धातु से बने अखंड दीप व कलश ग्राहकों के विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगे। बाजार में डिजाइनर अखंड दीप 12 सौ से लेकर 15 सौ तक के दाम में बिक रहे हैं। वहीं पीतल से बना कलश भी डेढ़ सौ से लेकर साढ़े तीन सौ रुपए में बिक रहा है। इसके अलावा पीतल की लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, घंटी, पूजन की थाली सहित अन्य पीतल की धातुओं से बने पूजन के बर्तन भी ग्राहकों को लुभाएंगे। पर्व को देखते हुए स्टील के बर्तनों का भी दुकानदारों ने स्टॉक मंगा लिया है।
धनतेरस पर बाजार में लोगों के मांग के मुताबिक बर्तन सामग्रियां मंगाई गई हैं। पीतल, अल्युमिनियम व स्टील के धातुओं के सामानों की हर साल बिक्री होती है। इसके अनुरूप तैयारी की जा रही है। बाजार पर महंगाई का असर है। फिर भी उम्मीद है कि इस बार कुछ अच्छा कारोबार हो। इंडक्शन की वजह से बाजार में नॉनस्टिक बर्तनों की भी डिमांड बड़ी है इसलिए इसका भी स्टॉक मंगाया गया है।
मनोज कुमार वर्मा
बर्तन व्यवसायी, मालवीय रोड।
धनतेरस व दीवाली पर्व को देखते हुए मुहूर्त के अनुसार हर साल लोगों की पसंद वाले सामानों का स्टॉक मंगा दिया गया है। पर्व पर अधिकांशतया छोटे-छोटे बर्तनों व पूजन के लिए पीतल की धातु से बने सामानों की ही धनतेरस पर बिक्री होती है। पीतल सहित अन्य धातुओं के मूल्य में कुछ वृद्धि जरूर हुई है फिर भी उम्मीद की जा रही है कि धनतेरस पर अच्छा व्यवसाय होगा।
आशीष कुमार
बर्तन व्यवसायी, आंसारी रोड