देवरिया में, जिला पंचायत के जीएसटी कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल ने मिठाई दुकानों और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने त्योहारों के दौरान बिक्री के आंकड़े मासिक रिटर्न 3बी में…
देवरिया, निज संवाददाता। राज्य कर विभाग गोरखपुर जोन के अपर आयुक्त ज्योत्सा पाण्डेय तथा संयुक्त आयुक्त गोरखपुर सम्भाग-बी प्रदीप कुमार सोनी के निर्देश पर सोमवार को जिला पंचायत के जीएसटी कार्यालय में जिले के मिठाई दुकानों, रेस्टोरेंट संचालकों के साथ डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल ने बैठक किया। राज्य कर के डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल ने प्रसिद्ध मिठाई बिक्रेताओं, रेंस्टोरेंट संचालकों को त्योहारों के सीजन में बिकी अधिक होने पर अपने मासिक रिटर्न 3बी में बिक्री को प्रदर्शित कर जमा करने का निर्देश दिया। व्यापारियों को अपने ग्राहकों को टैक्स इनवाइस जारी करने व ग्राहकों को बिल मांगने को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने व्यापारियों से कहा खान-पान में किसी प्रकार का मिलावट करने तथा किसी तरह से कर चोरी की मंशा न रखे। दुकानदारों की जिम्मेदारी बनती है कि वह राजस्व हित में प्रदेश व राष्ट्रहित में कर जमा करें। अधिकांश व्यापारी यूपीआई, फोन-पे, पे-टीएम, नेंट बैंकिंग से पेमेण्ट ले रहे हैं। इससे प्रतिष्ठानों पर लगे यूपीआई की जांच में प्राप्त धनराशि के आधार पर बिक्री व कर का आंकलन आसानी से किया जा सकता है। बैठक में समृद्धि रेस्टोरेंट, स्वीट संसार, शिव शक्ति मिष्ठान भण्डार, कनक स्वीट, कैफ एण्ड डाईन दी ओरियन्स, महावीर स्वीट्स बेकर्स, अपूर्वा स्वीटस, बजरंगी स्वीटस, गणेश मिष्ठान भण्डार, पूजा स्वीट, स्वाद गृह, पिज्जा कम्पनी, ट्यूलिप भण्डार के संचालक तथा राज्य कर अधिकारी रीना मौजूद रहे।