संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेक्सहवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे रेक्सहवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में गैस चूल्हे पर रसोईया द्वारा बच्चों के लिए भोजन बनाया जा रहा था उसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लग गया ।आग लगता देख रसोईया ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल ही आग लगने की सूचना सहायक अध्यापिका मनीषा को दिया आग लगने की जानकारी मिलते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया ।सहायक अध्यापिका ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को तत्काल परिसर से बाहर निकलवा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा उक्त घटना की जानकारी विद्यालय के सम्बन्धित सभी उच्च अधिकारियों व स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला पुलिस चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह अग्रीम कारवाई करते हुए फायर बिग्रेड को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे वहीं फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही प्राथमिक विद्यालय के कर्मियों व शिक्षक द्वारा आग पर काबू पा लिया गया उक्त मामले में कोई हताहत नहीं हुआ ।