संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर में स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में शनिवार देर शाम लगभग छः बजे श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में संगीत समारोह आयोजित किया गया जहा सर्व प्रथम आचार्य डॉ बृजेश दीक्षित मुगेद्र जबलपुर मध्य प्रदेश एव मंदिर के पं महंत मुरली तिवारी, नगर अध्यक्षा फुलवंती देवी, जेएन तिवारी व समाजसेवी अमित चौबे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया जिसके उपरांत संगीत समारोह में विदूषी डॉ कमलाशंकर स्लाइड गिटार वादक वाराणसी व पंडित बिनोद लेले तबला वादक दिल्ली ने स्वरचित अपने वाद्य यंत्र ”शंकर गिटार’! पर राग विहाग में आलाप जोड़ झाला से राग की अवतारणा के तत्पश्चात राग मिश्र खमाज में बेहद सुंदर वादन किया गया जिसके साथ तबले पर संगत दिल्ली से पधारे विश्वप्रसिद्ध तबला वादक संगत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं दूसरी प्रस्तुति बनारस की कथक नृत्यगना संस्कृति शर्मा ने शिवतांडव से आरम्भ किया तत्पश्चात बनारस अंग की ठुमरी पर सुंदर भाव नृत्य प्रस्तुत किया संस्कृति बनारस के सुप्रसिद्ध युवा नर्तक विशाल कृष्ण की शिष्या है अपनी छोटी उम्र में ही आप में नृत्य के अभिनय की कुशलता देखने को जानी जाती है. समारोह की अंतिम प्रस्तुति कर्नाटक से पधारे ख्याल गायक पंडीत कुमार मर्डुर की रही उसमें क्रमशः संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति कर समापन किया गया वहीं दूसरे दिन रविवार शुबह आठ बजे श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से भव्य कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ कर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं महिलाएं अपने-अपने सिर पर कलश धारण कर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए भव्य कलश यात्रा में “हर हर महादेव” के जयकारा लगाते हुए साजबाज के साथ नगर में भ्रमण किया गया ,और नगर में भक्ति मय का वातावरण व्याप्त हो गया। जिसके उपरांत श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुचकर महादेव की आराधना कर कलश स्थापित किया गया इस अवसर पर जे एन तिवारी,लखन राम जंगली, संतोष त्रिपाठी,विमल सिंह, चंद्र प्रकाश तिवारी अनीता, सुनीता, सरिता ,जया तिवारी, शुभम तिवारी आशीष शुक्ला राजू दुबे संतोष त्रिपाठी, सजावल पाठक बिक्रम सिंह, मनीष कुमार शरद कुमार संतोष कुमार उर्फ बबलू आदि के साथ मानस परिवार के राजवंश चौबे, नीरज पाठक,जगदीश तिवारी मुकेश जैन, ओम प्रकाश तिवारी, और अवध नाथ मिश्र समेत अनेक धार्मिक नेताओं ने श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन करते हुए संगीत समारोह व कलश यात्रा में शामिल हुए।