तरकुलवा में एक चौराहे पर फर्जी क्लिनिक की शिकायत पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने जांच की। डॉक्टर ने क्लिनिक बंद कर दिया और भाग गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहा था और…
तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। एक चौराहे पर फर्जी क्लिनिक चलाने की शिकायत पर शनिवार को सीएचसी तरकुलवा के स्वास्थ्यकर्मियों की टीम जांच करने पहुंची। इस पर डॉक्टर क्लिनिक बन्द कर फरार हो गया। इससे टीम को वैरंग लौटना पड़ा। भेलीपट्टी के मृत्युंजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री जन सुनाई पोर्टल पर शिकायत किया है कि भिसवा चौराहे बिना डिग्री का एक फर्जी डॉक्टर क्लिनिक चलाता है। वह खुद को एमबीबीएस बता कर मरीजों का इलाज करता है। मरीजों से इलाज के नाम पर धन उगाही करता है। वह कई मरीजों की जान ले चुका है। शिकायत की जांच को डॉ.अमित कुमार, हेल्थ सुपरवाइजर मुन्ना यादव व बीएसडब्ल्यू शिव कुमार शनिवार को मौके पर पहुंचे, लेकिन चिकित्सक क्लिनिक बंद कर फरार हो गया।