देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को तकनीकी तौर पर दिन प्रतिदिन उन्नत किया जा रहा है। पहले डॉक्टर चैंबर म
देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को तकनीकी तौर पर दिन प्रतिदिन उन्नत किया जा रहा है। पहले डॉक्टर चैंबर में ऑनलाइन प्रिस्क्रिप्शन की सुविधा और ओटी को कम्प्यूटर से जोड़ने की दिशा में कालेज प्रशासन ने कदम बढ़ा दिए हैं। इससे रोगियों को पोर्टल पर सर्जरी की पूरी डिटेल दिखाई देगी। मेडिकल कालेज में रोगियों के लिए नित नई सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। कुछ दिन पूर्व पैथालॉजी रिपोर्ट को ऑनलाइन किया गया। इसे रोगी अपने मोबाइल पर ई सुश्रुत साफ्टवेयर पर देख सकते हैं। इसके बाद डॉक्टर के चैंबर में कम्प्यूटर लगाकर सीधे ऑनलाइन प्रिस्क्रिप्शन लिखने की सुविधा शुरू हुई। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टीबी व चेस्ट रोग विभाग में डॉ. अनुराग शुक्ला के चैंबर में शुरू किया गया। इसे अन्य ओपीडी में भी शुरू किया जा रहा है। औषधि वितरण काउंटर को कम्प्यूटरीकृत करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए मेडिकल कालेज के सभी आपरेशन थियेटर को एचएमआईएस पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। इसके जुड़ जाने से कालेज के अस्पताल में स्थित सभी चारों आपरेशन थियेटर का पूरा विवरण ऑनलाइन दिख जाएगा। ओटी में कितने बेड, कितने तकनीशियन और उपकरणों का विवरण दर्ज होगा। साथ ही कौन से सर्जन किस दिन ओटी में रहेंगे, इसका भी विवरण रहेगा। एनेस्थेसिया के चिकित्सक की भी जानकारी रहेगी। इसके साथ ही रोगी को डॉक्टर सर्जरी की डेट देंगे तो इसका भी विवरण दर्ज हो जाएगा। इसके लग जाने से पूरी व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। रोगी स्वयं भी अपने डेट और इलाज की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर देख सकेंगे।
ओटी ऑनलाइन होने से आपरेशन थियेटर में किस डॉक्टर की ड्यूटी कब है। अगले दिन किसकी सर्जरी होनी है, इसका पूरा विवरण कम्प्यूटर पर देखा जा सकेगा। रोगी भी अपनी सर्जरी के बारे में जान सकेंगे। कालेज प्रशसन को सर्जरी का रिपोर्ट ऑनलाइन मिल जाएगी। इससे बार बार विभाग से पूछना नहीं पड़ेगा।
डॉ. एचके मिश्र, सीएमएस
महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय