रामपुर कारखाना (देवरिया) में एक युवक को युवती को भगाने के मामले में थाने बुलाया गया था। पुलिसकर्मियों की लापरवाही का फायदा उठाते हुए वह थाने से भाग गया। पुलिस ने दिनभर उसकी खोजबीन की और अंततः उसे अपनी…
रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। युवती को लेकर भागने के मामले में थाने पर बुलाया गया चकमा देकर थाने से फरार हो गया। युवक के फरार होते ही थाने पर हड़कंप मच गया। वह युवती को लेकर भागने का आरोपी था। पुलिसकर्मियों ने दिन भर तलाशी अभियान चलाया। वह अपनी बहन के यहां छिपा पाया गया। पुलिसकर्मी उसे थाने लाए और मां-बाप को थाने बुलाकर उनके हवाले कर दिया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपने ही बगल की एक युवती को लेकर कुछ दिन पहले फरार हो गया था। कई दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक का पता लगाया और उसे थाने पर बुलाया। उससे शुक्रवार को पूछताछ होनी थी। उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिले में होने के चलते पुलिसकर्मी वीआईपी ड्यूटी के लिए आपाधापी में लगे हुए थे। इसी आपाधापी के बीच थाने पर बुलाया गया आरोपी युवक चकमा देकर थाने से फरार हो गया। इस बात की जानकारी होते ही थाने पर हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी बाइक और चार पहिया वाहन लेकर आरोपी युवक की तलाश में जुट गए। पुलिसकर्मी रामपुर धुस, डुमरी, सिरसिया, भगवानपुर तिवारी, पुरुषोत्तमपुर, बैकुंठपुर, गौरा और सिधुवा में युवक की तलाश करते रहे। जबकि वह थाने से निकलकर अपनी बहन के यहां जाकर छिप गया। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया और वापस थाने लाए। शाम को पुलिसकर्मियों ने उसके मां-बाप को थाने पर बुलाया और उनके हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने कहा कि युवती को भगाने के मामले में युवक को थाने बुलाया गया था। युवक के थाने से भागने की बात निराधार है। वह अपने मां बाप के साथ है।