देवरिया में एक विद्यालय संचालक अजय कुमार मिश्र दो साल से जालसाजी और धोखाधड़ी के मामलों में फरार है। पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चिपकाया, जिसके बाद वह घर से बाहर आया। वीडियो बनाने पर वह फिर से अंदर चला…
देवरिया, निज संवाददाता। दो साल से जालसाजी व धोखाधड़ी के मुकदमें में फरार चल रहे एक विद्यालय संचालक पुलिस को चकमा देकर घर में ही आराम फरमा रहा है। लगातार फरार रहने पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी के घर पर नोटिस चिपकाया, उनके जाते ही आरोपी घर के अंदर से निकला और नोटिस पढ़ने लगा। इस दौरान वीडियो बनाते देख वह अंदर चला गया।
सदर कोतवाली के रामनाथ देवरिया निवासी अजय कुमार मिश्र का एसपी आफिस के पास यूपी पब्लिक स्कूल है। रामनाथ देवरिया निवासी पारितोष मिश्र पुत्र संजय कुमार मिश्र व शुभम मिश्र पुत्र विजय कुमार मिश्र ने सदर पुलिस व शिक्षा विभाग से शिकायत किया चाचा अजय कुमार मिश्र ने उनके पिता की खतौनी लगाकर विद्यालय की मान्यता लिया है। स्कूल की मान्यता सीसी रोड का है और संचालित रामनाथ देवरिया में हैं।
जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर डीआईओएस की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने वर्ष-2022 में अजय कुमार मिश्र के खिलाफ धारा-419, 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत केस दर्ज किया। तब से अजय मिश्र फरार चल रहे हैं। न्यायालय सीजेएम कक्ष संख्या-17 ने धारा-82 के तहत आरोपी अजय कुमार मिश्र को 18 अक्तूबर को कोर्ट में प्रस्तुत होकर परिवाद में जवाब देने का आदेश दिया है। हाजिर नहीं होने पर पुलिस ने उनके घर नोटिस चस्पा किया, इस दौरान वह घर के अंदर ही मौजूद थे।
पुलिस के जाने के बाद अजय कुमार मिश्र घर से निकले और नोटिस पढ़ने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति के वीडियो बनाते देख वह अंदर चले गये। इसका फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।