देवरिया में एक अधेड़ ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत गंभीर होने पर परिजन उसे मेडिकल कालेज ले गए, जहां से गोरखपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार…
देवरिया, निज संवाददाता। पारिवारिक कलह से तंग आकर एक अधेड़ ने बुधवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हॉलत गम्भीर हो गयी। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराये, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के भरथा पट्टी निवासी रामदुलारे पासवान (55) पुत्र स्व. सुमेर पारिवारिक कलह से तंग आकर बुधवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, परिजन उसे लेकर आनन-फानन में इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने गंभीर देख कर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में उपचार के दौरान रामदुलारे ने दम तोड दिया। मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई।