लार थाना क्षेत्र के उकिना गांव के निवासी ज्ञानेंद्र सिंह ने पत्नी के नाम सुसाइड नोट लिखकर भागलपुर पक्का पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने मौके से उसकी बाइक और सुसाइड नोट बरामद किया है।…
लार/भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पत्नी के नाम सुसाइड नोट लिख कर एक व्यक्ति ने मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर पक्का पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल से बाइक सहित एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस नदी में कूदे व्यक्ति की तलाश में जुटी है।
लार थाना क्षेत्र के उकिना गांव निवासी ज्ञानेंद्र सिंह (52) पुत्र रामकृपाल सिंह मंगलवार की देर रात बाइक से मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर पक्का पुल पर पहुंचे। कुछ देर पुल पर भ्रमण करने के बाद अचानक बाइक पर एक सुसाइड नोट रख कर सरयू नदी में छलांग लगा दिए। उधर से गुजर रहे हैं राहगीरों ने इसकी सूचना भागलपुर पुलिस चौकी पर दिया। सूचना मिलते ही भागलपुर पक्के पुल पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से बाइक सहित सुसाइड नोट को बरामद किया।
पुलिस नदी में छलांग लगाए व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। उधर ज्ञानेंद्र सिंह को सरयू नदी में कूदने की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त संबंध में थानाध्यक्ष मईल अमित कुमार राय ने बताया कि एक व्यक्ति की सरयू नदी में भागलपुर पक्के पुल से छलांग लगाने की सूचना मिली है। एनडीआरएफ की टीम सहित गोताखोर सरयू नदी में व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। अभी तलाश जारी है। नदी में कूदे व्यक्ति की पहचान लार थाना क्षेत्र के उकिना गांव के ज्ञानेन्द्र सिंह के रुप में हुआ है। परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दिया गया है।
सुसाइड नोट पर लिखी है ये बात
पत्नी को संबोधित सुसाइड नोट में ज्ञानेंद्र सिंह ने लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से नदी में कूद रहा हूं। मेरा कर्जा मांगने अगर कोई आये तो मेरा खेत, गाड़ी व मेरा अन्य सामान जो भी है उसे बेच कर कर्जा दे देना। घर परिवार के लोग खुश रहें मैं जा रहा हूं।