महुआडीह में पकड़ी वीरभद्र चौराहे पर एक युवक शाहिद अंसारी पर दो युवकों ने चाकू से हमला किया। 19 वर्षीय शाहिद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हमले के बाद उसे मेडिकल कराया गया, जिसमें…
महुआडीह , हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र में पकड़ी वीरभद्र चौराहे पर एक युवक को मुंह बांधे दो युवकों द्वारा चाकू से हमला करने के मामले में पीड़ित युवक ने मंगलवार को पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । पुलिस युवक का मेडिकल कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के रामपुर श्रीपाल गांव के फुलेहरा टोला गांव निवासी शाहिद अंसारी( 19) मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह 13 अक्टूबर की शाम को महुआडीह थाना क्षेत्र के पकड़ी वीरभद्र चौराहे पर किसी कार्य से गए थे।
श्रीपाल चौराहे के करीब पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह बाइक लेकर सड़क पर गिर गया। लोगों को आते देख दोनों युवक भाग निकले। शाहिद ने मेडिकल कालेज में मेडिकल कराया, जहां पर नार्मल इंजरी आई है। थाना प्रभारी नवीन चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है। मेडिकल में नार्मल इंजरी आया है।
पहले भी शाहिद पर हो चुका है हमला
शाहिद ने तहरीर आरोप लगाया है कि कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के शामपुर निवासी एक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर तीन महीना पहले कसया में घेरकर उसे पिटवाया था। उसने जान से मारने की धमकी भी दिया था। जबकि घटना के दिन युवक ने अपने एक अज्ञात दोस्त के साथ मिलकर चाकू से हमला किया था।