देवरिया में पूर्वोत्तर रेलवे की सीआईबी टीम ने बनकटा के प्रतापपुर बाजार में शिवम टूर एंड ट्रेवल की दुकान पर छापेमारी की। टीम ने अवैध टिकट कारोबार करने वाले दलाल को गिरफ्तार किया, जिससे 22 तत्काल टिकट…
देवरिया, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन की सीआईबी टीम ने देवरिया आरपीएफ के साथ बनकटा के प्रतापपुर बाजार स्थित शिवम टूर एंड ट्रेवल की दुकान पर छापेमारी की। टीम के सदस्यों ने अवैध रुप से टिकट का कारोबार करने वाले दलाल को गिरफ्तार किया। दुकान से 22 तत्काल टिकट बरामद हुआ। सीआईबी ने भटनी आरपीएफ को दुकानदार को सौंप दिया। आरपीएफ ने दुकानदार के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ई- टिकट के माध्यम से लोगों को ऊचे दामों पर टे्रनों के टिकट बेचा जा रहा है। इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को थी। गोरखपुर जोन के सीआईबी के दरोगा अबु फरहान गफ्फार और देवरिया सदर के एसआई सूरज कुमार की टीम ने सोमवार की देर शाम को बनकटा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बाजार स्थित शिवम टूर एंड ट्रेवल की दुकान पर छापेमारी किया। टीम ने दुकान में गहनता से जांच की। दुकान के काउंटर से 22 तत्काल टिकट बरामद हुआ। इसके साथ ही 7 पुराने टिकट बरामद हुआ। दुकान से 31518 रुपया का टिकट बरामद हुआ। दुकानदार के पास कुल 600 रुपये नगद बरामद हुआ। टीम ने दुकान से मोबाइल बरामद किया। आरपीएफ ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ की पूछताछ में संचालक ने अपना नाम लूटन गुप्ता पुत्र स्व. बाजिलाल गुप्ता निवासी भुंडवार पांडेय थाना बनकटा जिला देवरिया बताा। दुकानदार ने बताया कि सामान्य टिकट पर 200 से 300 रुपये प्रति टिकट और तत्काल पर पांच सौ रुपये लेकर लोगों को टिकट बेचता था। भटनी रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट पर आरोपी के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।