मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस के श्योपुर विधायक बाबू जंडेल ने भरे मंच से ऐलान किया कि यदि पार्टी यह उपचुनाव नहीं जीतती तो वे अपना सिर मुंडवा कर मुंह काला करा लेंगे।
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, श्योपुरWed, 16 Oct 2024 06:35 PM
Share
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर जनसभाएं शुरू हो गई हैं। इस विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है। बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज इस उपचुनाव को लेकर लगातार सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भरे मंच से ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भरे मंच से ऐलान किया कि यदि कांग्रेस विजयपुर उपचुनाव नहीं जीतती है तो वे अपना सिर मुंडवा कर मुंह काला करा लेंगे।
खबर अपडेट हो रही है।