वाराणसी में लाट भैरव क्षेत्र के रामजानकी बाग मोहल्ले में वकील की फीस को लेकर विवाद के बाद 57 वर्षीय महिला सुशीला की संदिग्ध मौत हो गई। उसके बेटे ने वकील पर आरोप लगाया कि उसने उसकी मां को धक्का दिया।…
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लाट भैरव क्षेत्र के रामजानकी बाग मोहल्ले में मंगलवार रात अधिवक्ता की फीस को लेकर हुए विवाद में एक महिला की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। बेटे ने अधिवक्ता पर मां को धक्का देने की शिकायत की है।
रामजानकी बाग मोहल्ला निवासी ट्राली चालक कैलाश पाल का एक मुकदमा चल रहा है। उसके अधिवक्ता मोहल्ले में ही करीब चार सौ मीटर दूर रहते हैं। कोर्ट में मुकदमा लड़ने की फीस को लेकर मंगलवार रात कैलाश पाल अपनी मां 57 वर्षीय सुशीला और मामी संजू के साथ अधिवक्ता के घर जा पहुंचा। वहां विवाद के बीच कैलाश की मां सुशीला की तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचे। वहां उसकी मौत हो गई। तब बेटे ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। साथ ही आरोप लगाया कि अधिवक्ता के धक्के से गिरने से मां की मौत हो गई। बताया कि वह अधिवक्ता को पहले से 50 हजार रुपये दे चुका है, वह 50 हजार और मांग रहे थे। इसी बात पर विवाद हुआ था। आदमपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे युवक को पीटा
वाराणसी। अर्दली बाजार में मूर्ति विसर्जन से लौट समय एक युवक की पिटाई के मामले में कैंट थाने की पुलिस ने मंगलवार को पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अर्दली बाजार निवासी जय निशिकान्त पाण्डेय बीते रविवार को मूर्ति विसर्जन करके लौट रहा था। इस दौरान मुकुल यादव, मयंक कुमार, मेहित कुमार, प्रशान्त कुमार, सागर कुमार से राड वार कर दिया।