बाबा राघव दास इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित 68वीं माध्यमिक विद्यालयी जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन देवरिया ग्रामीण तहसील के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में…
देवरिया, निज संवाददाता। बाबा राघव दास इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित 68वीं माध्यमिक विद्यालयी जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अलग अलग तहसीलों के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया। दूसरे दिन देवरिया ग्रामीण तहसील के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। छह प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहा है। 68वीं माध्यमिक विद्यालयी जनपदीय एथलीट एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल की शुरुआत प्रधानाचार्य रमेश सिंह की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ। जिला कीड़ा सचिव संजय शाही एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापक महापरिषद के अध्यक्ष विवेक कुमार राव के निर्देशन में प्रतियोगिता संचालित हुई।
प्रतियोगिता का यह रहा परिणाम :
19 वर्षीय बालिका वर्ग के 400 मीटर फाइनल की दौड़ में ➡️➡रुद्रपुर तहसील की शिवानी यादव को प्रथम, ➡सलेमपुर की रिया राजभर को द्वितीय और बरहज के प्रिया यादव को तृतीय स्थान मिला। 17 वर्षीय बालिका वर्ग के 400 मीटर फाइनल की दौड़ में देवरिया सदर की ज्योति सिंह को प्रथम, ➡भाटपार रानी की अंकिता को द्वितीय, सलेमपुर की जानवी सिंह तृतीय स्थान मिला। 19 वर्षीय बालिका वर्ग के 3000 मीटर फाइनल की दौड़ में ➡देवरिया ग्रामीण की अर्पिता गौर को प्रथम, ➡देवरिया सदर की प्रीति चौरसिया को द्वितीय और देवरिया ग्रामीण की बबली सैनी को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। 17 वर्षीय बालिका वर्ग के 3000 मीटर फाइनल की दौड़ में देवरिया ग्रामीण की संजना कुशवाहा को प्रथम, निधि कुमारी को द्वितीय और➡ भाटपार रानी के ज्योति राजभर को तृतीय स्थान मिला। 14 वर्षीय बालिका वर्ग के 200 मीटर फाइनल की दौड़ में ➡देवरिया ग्रामीण की आतिया को प्रथम, ➡बरहज खुशबू चौहान द्वितीय, ➡भाटपार रानी की डाली खातून को तृतीय स्थान, 14 वर्षीय बालका वर्ग के 200 मीटर फाइनल की दौड़ में रुद्रपुर के धनंजय निषाद को प्रथम, ➡रुद्रपुर के अजय रजक को द्वितीय, ➡देवरिया ग्रामीण के किताबुद्दीन को तृतीय स्थान मिला। 17 वर्षीय बालका वर्ग के 200 मीटर फाइनल की दौड़ में ➡बरहज के अशोक राजभर को प्रथम, ➡बरहज के शिवम कुमार सोनकर को द्वितीय और ➡भाटपार रानी के अनुभव कुमार को तृतीय स्थान मिला।
14 वर्षीय बालिका वर्ग के 400 मीटर फाइनल की दौड़ में ➡देवरिया ग्रामीण के अंकिता को प्रथम, भाटपाररानी के रूपा कुमारी को द्वितीय, ➡बरहज के निक्कू कुशवाहा को तृतीय स्थान मिला। 19 वर्षीय बालिका गोला फेंक में सलेमपुर की सिंधु यादव को प्रथम, ➡रुद्रपुर के शबाना खातून को द्वितीय और ➡देवरिया सदर की अर्पिता सिंह को तृतीय स्थान मिला। लंबी कूद में 19 वर्षीय बालिका वर्ग में रुद्रपुर की शिवानी यादव को प्रथम, ➡बरहज के खुशी यादव को द्वितीय, ➡देवरिया ग्रामीण के वंशिका कुशवाहा को तृतीय, लंबी कूद के 14 वर्षीय बालिका वर्ग में ➡बरहज की काजल यादव प्रथम, भाटपार रानी के डाली खातून को द्वितीय, देवरिया ग्रामीण कीआतिया को तृतीय, गोला फेक के 14 वर्षीय बालिका वर्ग में ➡भाटपार रानी की रागिनी कुशवाहा को प्रथम, ➡देवरिया ग्रामीण के निक्कू कुशवाहा को द्वितीय, सलेमपुर के अंजली यादव को तृतीय, गोला फेक के 17 वर्षीय बालिका वर्ग के ➡️देवरिया ग्रामीण के मुस्कान खातून को प्रथम, भाटपाररानी के प्रियंका को द्वितीय, सलेमपुर के नेहा राजभर को तृतीय, लंबी कूद में 17 वर्षीय बालिका वर्ग में बरहज के निशा गुप्ता को प्रथम, देवरिया सदर के सुहानी वाल्मीकि को द्वितीय, रुद्रपुर के ज्योति राजभर को तृतीय, 17 वर्षीय बालक लंबी कूद के फाइनल में ➡बरहज के पियूष भारती को प्रथम, ➡️बरहज के अशोक राजभर को द्वितीय, ➡️देवरिया ग्रामीण की तारीख हुसैन को तृतीय, 14 वर्षीय बालक लंबी कूद के फाइनल में➡देवरिया ग्रामीण के ऋषभ यादव को प्रथम, ➡देवरिया ग्रामीण के किताबुद्दीन को द्वितीय, देवरिया सदर के अनुज गौतम को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक के रूप में शैलेन्द्र कुमार सैनी, अजीत कुमार पटेल, शेषनाथ चौहान, सत्येन्द्र सिंह, संजय कुमार, सिंह, राजेश सोनकर, सतीश चंद्र, विनोद कुमार, हरी ओम, दिग्विजय, विजय प्रकाश, शिव नारायण सिंह,रामजी, अमित कुमार, धीरेंद्र सिंह यादव, शैलेश,अवधेश, दिव्या पाण्डेय, सम्राट जायसवाल, राजेश राय, संजीवन लाल वर्मा,आयोजक कीड़ा प्रभारी प्रवीण सिंह बाबा राघवदास इंटर कॉलेज देवरिया आदि उपस्थित रहे ।