तरकुलवा में थाना परिसर में दो युवकों के बीच झगड़ा हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों को पकड़कर शांति भंग के आरोप में चालान किया। विवेक ने उदयभान और रामविलास के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज…
तरकुलवा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मंगलवार की शाम थाना परिसर में किसी बात को लेकर दो युवक भिड़ गए। जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह देख पुलिस वाले दोनों को शांति भंग में चालान कर दिया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी विवेक ने थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी उदयभान तथा रामपुर कारखाना क्षेत्र के शामपुर गांव निवासी रामविलास चौहान के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी पैरवी करने विवेक थाना परिसर में पहुंचे, इसी बीच उसकी मुलाकात आरोपी शामपुर गांव निवासी रामविलास से हो गयी। दोनों में कहां सुनी के बाद मारपीट होने लगी। यह देख परिसर में खड़े पुलिस वाले दौड़ा का दोनों को पकड़ कर हवालात में डाल दिया। बाद में दोनों को शांति भंग में चालान कर दिया। मृत्युंजय राय ने बताया कि थाने में दोनों युवकों के भिड़ने पर पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया।