गौरीबाजार (देवरिया) में दशहरा मेला के अवसर पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले दिन पथरदेवा की महिला टीम ने बर्दगोनिया को हराकर फाइनल जीता। पुरुष वर्ग में असनहर ने इंदूपुर को हराया।…
गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दशहरा मेला के अवसर पर इंदूपुर में दो दिवसीय पूर्व विधायक स्व. रणजीत सिंह कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पहले दिन आठ पुरुष व चार महिला कबड्डी टीमों के बीच मैच खेला गया। महिला कबड्डी में पथरदेवा की टीम ने बर्दगोनिया को हरा फाइनल मैंच जीत लिया। गौरीबाजार के इंदूपुर में मंगलवार को पहले दिन के पुरुष वर्ग का उद्घाटन मैंच इंदूपुर और असनहर के बीच खेला गया। दोनों के बीच हुए कड़े मुकाबले में असनहर ने 37-21अंक के अंतर से इंदूपुर को हरा दिया। नकइल की कबड्डी टीम ने 36-26 अंक के अंतर से हरखौली कबड्डी टीम को मात दिया। उसरी खुर्द की टीम ने 36-35 अंक के अंतर से जोगम को हरा दिया। बर्दगोनिया ने कड़े संघर्ष में विरवां की कबड्डी टीम को 23-06 से परास्त कर दिया। पुरुष वर्ग के विजेता टीमों के बीच बुधवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला जाएगा। चार महिला कबड्डी टीमों के बीच कड़ा मुकबला हुआ।
हरखौली व हाटा के महिला कबड्डी टीम के बीच हुए कड़ा मुकाबला हुआ। हरखौली की महिला कबड्डी टीम ने 26-11 अंक के अंतर से हाटा की टीम को हरा दिया। पथरदेवा की महिला कबड्डी टीम ने कड़ी टक्कर देकर 32-09 अंक के अंतर से सीएस मेमोरियल बर्दगोनिया के महिला कबड्डी टीम को हरा दिया। महिला वर्ग के फाइनल कबड्डी मैच में पथरदेवा की टीम विजेता रही। विजेता टीम को शील्ड के साथ इक्कीस सौ रुपए का नकद पुरस्कार व उपविजेता टीमों को ग्यारह-ग्यारह सौ का पुरस्कार मिला। इसके पहले जिला पंचायत अध्यक्ष गिरिश चंद तिवारी, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह, युवा नेत्री सीमा सिंह, जय हरि सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह छोटे, मनोज कुमार सिंह, बलवंत सिंह ने कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्णायक रामायन सिंह, नरसिंह शर्मा, मंजेश सिंह, सुजश उर्फ करिया सिंह रहे।