सलेमपुर में एक महिला के घर में घुसकर पांच लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ की। महिला लिलावती देवी ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें कहा गया कि आरोपी योगेन्द्र यादव और उसके परिवार ने उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं।…
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक महिला के घर में घुसकर मारपीट कर तोड़ फोड़ किए पांच लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के पिपरा भानमती गांव निवासी लिलावती देवी पत्नी मोहन गोड़ ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा कि मेरे चार दिन पूर्व गांव के योगेन्द्र यादव पुत्र भागीरथी, उनकी पत्नी चन्द्रावती देवी, बेटी पिंकी यादव, प्रियंका, व मुश्कान पुत्री योगेन्द्र मेरे घर में घुसकर मुझे मारा पीटा गया। वहीं नही वे लोग घर के अंदर तोड़ फोड़ भी की। मुझे व व अन्य सदस्यों को गंभीर चोटें आई है। इस मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर गांव के पति पत्नी, बेटी समेत पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।