तरकुलवा में 23 वर्षीय युवक राहुल यादव, जो मेले देखने गया था, घर नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। युवक की मां ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने…
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 14 Oct 2024 09:20 PM
Share
तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। दो दिन पहले मेला देखने गया युवक घर नहीं लौटा। परिजनो ने काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की। तरकुलवा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी राहुल यादव उर्फ मुलायम (23) पुत्र रामाश्रय यादव 2 दिन पहले मेला देखने घर से निकाला, लेकिन अभी तक घर नहीं लौटा है। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला। इस पर युवक की मां मंजू देवी ने तरकुलवा पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर मिली है, बहुत जल्द गुमशुदगी दर्ज कर युवक को ढूंढ लिया जाएगा।