बरियारपुर क्षेत्र में सोमवार को 130 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन गंडक नदी के घाटों पर किया गया। करौंदी, सरौरा, सिसवा समेत कई क्षेत्रों से भक्तों ने भक्ति गीतों के बीच आकर्षक झांकियाँ निकालीं और नृत्य…
बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के करौंदी ,सरौरा , सिसवा, धुसवा, महुआपाटन, लंगड़ा, बरियारपुर , विशुनपुर कला, मधवापुर,राउतपार, रामभरोसा चौराहा सहित देवरिया शहर व बिहार के पगरा, जगदीशपुर से भी लगभग 130 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन गंडक नदी के कुशहरी, महुआपाटन, आमघाट व बैकुंठपुर में किया गया। सोमवार को सुबह से ही दुर्गा पंडालों में विसर्जन की तैयारी शुरू हो गयी और देर शाम तक चलती रही। इस दौरान युवक भक्ति गीतों की धुन पर चौक, चौराहों पर आकर्षक झांकी निकाली तथा नृत्य करते नदी घाटों पर पहुंच दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित किया।थानाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र के नदी घाटों पर 130 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है ।