बरियारपुर के बगहा मठिया गांव के पास गोरखपुर-भटनी रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय शंकर की मौत हो गई। वह पेंटिंग का काम करता था और शनिवार को रेल ट्रैक की ओर गया था। परिजनों को सूचना मिलते…
बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बगहा मठिया गांव के पास गोरखपुर-भटनी रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना क्षेत्र के पड़री मल्ल निवासी शंकर (21) पुत्र रामलखन पेंटिंग का काम करता था। शनिवार की शाम को वह बगहां मठिया गांव के पास रेल ट्रैक की तरफ गया था, जहां वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां ममता देवी का रो-रो कर बुरा हॉल था। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था।