ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र मे मानव व मानव जीवन को बचाने हेतु आदिवासी वनवासी क्षेत्र मे बचे एक मात्र जंगल तरिया कैमूर वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र जहां सैकडों भित्तिचित्र, गुफाचित्र, जलस्रोतों गुफाओ, आंवला, हर्षा, बहेरा, चिरौजी सहित हजारों वनऔषधीयों को निगलने वाले नियम कानून को ताक पर रखकर सृष्टि सृजन के साक्षी ऋषि मुनियों की तपोस्थलियों सेन्चुरी एरिया मे एक मुस्त लगने वाले सात नये पावर प्लांटों को रोकने हेतु सोमवार को संजीव गोड समाज कल्याण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौप मांग किया गया कि सोनभद्र की संस्कृति पर्यावरण और मानव जीवन की संरक्षा सुरक्षा हेतु समुचित उपाय किये जाएं ताकि ताकि सोनभद्र की पहचान देश-विदेश में बनी रहे। इस मोके पर वरिष्ठ लेखक और साहित्यकार तथा सोनभद्र के पुर्व चेयरमैन अजय शेखर जी, गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, बजरंग दल के पुर्व प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह, ऋणमुक्तेश्वर नाथ के महंथ सिद्धनाथ चौबे आदि मौजूद रहे।