पिण्डी में एक पति-पत्नी के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया। पत्नी ने पति को इतनी मार लगाई कि वह बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पति का अस्पताल में इलाज कराया गया। दोनों ने एक साल पहले…
पिण्डी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के पिण्डी में पैसा चेंज कराने को लेकर पति-पत्नी में इतना विवाद हुआ कि पुलिस पहुंच गई। मामले में पत्नी ने पति की पिटाई भी कर दी जिससे वह बेहोश हो गया। उसका अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। लार थाना क्षेत्र के पिण्डी निवासी एक व्यक्ति मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार की रात पति अपनी पत्नी को दशहरा मेले में घूमा कर अपने पास बचे पांच सौ रुपए को रखने के लिए पत्नी को दे दिया। सुबह कपड़े साफ करने हेतु सर्फ ना होने पर पति ने पत्नी को दिए पैसे लेकर उसमें से 10 रुपए का सर्फ खरीद लाया। जिससे पांच सौ का नोट चेंज हो गया। पैसा चेंज हो जाने से नाराज पत्नी ने पति की लात घूसों से इतना मार दिया कि वह बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे पत्नी के चंगुल से छुड़ाया और 112 नंबर पर डायल कर लार पुलिस को सूचित किया। पुलिस जब पहुंची तो बेहोश हाल में पड़ा था। पुलिस ने घायल इरफान का इलाज सीएचसी लार पर कराया। करीब एक साल पहले ही दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था। उक्त सम्बन्ध में इंस्पेक्टर कपिल देव चौधरी ने बताया घायल का इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।