महुआडीह (देवरिया) में एक बाइक सवार युवक पर दो युवकों ने चाकू से हमला किया। घायल युवक का इलाज एक निजी मेडिकल स्टोर पर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज देख रही है।…
महुआडीह(देवरिया) , हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के पकड़ी वीरभद्र चौराहे पर आए एक बाइक सवार युवक पर मुंह बांधे दो युवक ने चाकू से वार कर दिया। आस पास के लोगों को देख दोनों युवक भाग गये। घायल युवक का एक निजी मेडिकल स्टोर पर इलाज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के रामपुर श्रीपाल गांव के फुलेहरा टोला गांव निवासी शाहिल अंसारी (19) रविवार की शाम को महुआडीह थानाक्षेत्र के पकड़ी वीरभद्र चौराहा पर किसी कार्य से गए थे। वहां से वह घर की तरफ निकले, अभी वह श्रीराम चौराहा के करीब पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उसको ओवरटेक कर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह बाइक लेकर सड़क पर गिर गया। मुंह बांधे दोनों युवक फरार हो गए। वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची महुआडीह पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस चौराहा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों से जमीनी रंजीश हैं, उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है।