संवाददाता। अनुपम चौबे।
1-जुगैल में नेटवर्क ना होने से आमजनमानस सुविधाओं से है दूर।
सोनभद्र। ओबरा विधानसभा के जुगैल क्षेत्र में भीतरी ग्राम सभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ की अध्यक्षता में रविवार को पहुंचे कांग्रेसियों के प्रतिनिधिमंडल के संमक्ष स्थानीय समस्याओं के मुद्दे नजर ब्रह्मदेव गोड़ ने रखी, जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से रूबरू कराया । जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि यह हम सबके लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है कि जिस विधानसभा में खुद राज्य मंत्री जी रहते हो वहां पर इस वर्ग के लोग बिजली, पानी, मोबाइल नेटवर्क आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जहां स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि खेतों में पट्टे से लेकर अन्य कार्यो के लिए उससे संबंधित अधिकारियों द्वारा पैसे की मांग की जा रही है कई लोगों को अभी तक आवास भी नहीं मिल पाया है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है, वन अधिकार कानून को लेकर जहां कांग्रेस ने इतना सम्मान दिया वहीं वर्तमान सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि जहां एक और हमारी नेता राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी आदिवासियों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए घोरावल के ऊम्भा तक चली आई वहीं दूसरी ओर यही विधानसभा में रहने वाले नेता अगर इन लोगों की सुध नहीं ले पा रहे हैं तो यह पूरी तरीके से यह दर्शाता है कि वह इन लोगों के साथ कितना स्थानीय निवासी मर्जिया देवी ने कहा कि विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन के साथ सरकार द्वारा मिलने वाला लाभ उन लोगों को नहीं मिल पा रहा है, शंभू बैगन ने कहा कि भीतरी टोला के खंभे में लाइन नहीं दौड़ रही है नेटवर्क ना होने से अस्पताल और दुर्घटना की सूचना हम लोग नहीं दे पा रहे हैं, लालती देवी ने कहा कि बच्चों को पढ़ने की व्यवस्था भी यहां पर समुचित नहीं है अंधेरों में जीवन काटने को मजबूर है, समित लाल और प्रेमलाल ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था भी नहीं है हम किसी प्रकार से जीवन काट रहे हैं हमी जानते हैं, शंकर भारती ने कहा कि हम लोग के परिवार के बच्चे आगे कैसे बढ़ेंगे जब उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी। कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि जुगैल क्षेत्र अपने आप में जिले के बड़े क्षेत्र में आता है और नेताओं और अधिकारियों की उदासीनता दर्शाती है कि उनको स्थानी लोगों से कोई मतलब नहीं है और वह मनमाना करने पर उतारू हैं ,कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि आदिवासी भी हमारे देश के भविष्य हैं लेकिन पढ़ाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन पर अगर ध्यान नहीं रहेगा तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संदीप गुप्ता ने कहा कि यहां पर आदिवासियों की लड़ाई लड़ने का काम कांग्रेस ने पहले भी किया है और हम आगे भी उनकी हक की लड़ाई लड़ेंगे ,जिला सचिव संतोष सिंह नेताम ने कहा कि अभी कुछ महीना पहले यहां ललमटिया और गौरघट्टी में हम लोगों ने आदिवासियों की लड़ाई लड़ी और उन्हें उनका हक भी दिलाया पर आगे भी उनके साथ खड़े हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ सेताराम केसरी ने किया और उन्होंने कहा भी इस क्षेत्र में जिस प्रकार से विकास होना चाहिए उस प्रकाश से नहीं हो रहा है केवल कागजों पर ही विकास दिखाई जा रहा है। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में वीरनाथ, पतलू, राम शुक्ला, उदल प्रसाद, व्यास हरिश्चंद्र खटाई लाल सागर वीर प्रसाद, मुन्ना, कैलाश,मुनेस्वर,रम्मू, मनीराम, शंभू ,सुक्खू प्रसाद ,राम अधीर, धनी लाल ,रामू,बसमतिया, कलावती, संतोषी, जितेंद्र,रेखा,बचु, कतवरिया,सागर,ऊदल प्रशाद, रहे।