रुद्रपुर में श्री दुग्धेश्वर नाथ इण्टर कॉलेज के संयोजकत्व में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पहले दिन डीएन इंका के छात्रों ने दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न आयु वर्गों में…
रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। श्री दुग्धेश्वर नाथ इण्टर कॉलेज के संयोजकत्व में गुरुवार को सतासी इंका के ग्राउण्ड में दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन दौड़ में डीएन इंका के छात्र और छात्राओं का दबदबा रहा। डीएन के प्रबन्धक सूर्यप्रकाश जायसवाल व सतासी के प्रबन्धक तरुणेन्द्र पाण्डेय ने धाविका को मशाल सौंप कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 19 वर्ष के आयु में 400 मीटर दौड़ में रीतेश निषाद रामनगर प्रथम, आदित्य विश्वकर्मा सतासी द्वितीय व सत्यम यादव इन्दूपुर तृतीय रहे। 100 मीटर में आदित्य सतासी प्रथम, सतीश गनियारी द्वितीय व राजन फतेहपुर तृतीय रहे। 1500 में रीतेश रामनगर प्रथम, संदीप सतासी द्वितीय, अखिलेश डीएन तृतीय रहे। 200 में सतीस गनियारी प्रथम, सत्यम इन्दूपुर द्वितीय व विकास डीएन तृतीय रहे। 800 मीटर में इन्दूपुर के आर्यन प्रथम, आकाश द्वितीय व सूर्यांश तृतीय रहे। 3000 में आर्यन इन्दूपुर प्रथम, रीतेश द्वितीय व संदीप सतासी तृतीय रहे। 17 वर्ष में 100 मीटर पीयूष डीएन प्रथम, अखिलेश डीएन द्वितीय व अंकित सतासी तृतीय रहे।
400 में लकी सतासी प्रथम, शिवकुमार डीएन द्वितीय व धीरज सतासी तृतीय रहे। 1500 में सन्नी डीएन प्रथम, विपिन वत्स गनियारी द्वितीय व राजन इन्दूपुर तृतीय रहे। 200 में पीयूष डीएन प्रथम, अखिलेश डीएन द्वितीय व विकास इन्दूपुर तृतीय रहे। 800 में सन्नी डीएन प्रथम, राजन फतेहपुर द्वितीय व सत्यम इन्दूपुर तृतीय रहे। 3000 में सन्नी डीएन प्रथम व सूर्यांश इन्दूपुर द्वितीय रहे। 14 वर्ष में 200 में अनंजय निषाद फतेहपुर प्रथम, अजय सीएस द्वितीय व दुर्गेश डीएन तृतीय रहे। 19 वर्ष बालिका में 100 मीटर में निशा साहनी डीएन प्रथम, ज्याति कन्हौली द्वितीय रहीं। 200 में निशा साहनी प्रथम, रेशमा कन्हौली द्वितीय व उजाला डीएन तृतीय रही। 800 में शिवानी सतासी प्रथम, उजाला डीएन द्वितीय रही। 17 वर्ष के 400 में प्रियंका भटौली प्रथम, ज्योति कन्हौली द्वितीय व आंचल डीएन तृतीय रही।