देवरिया, निज संवाददाता। जिले के गड्ढायुक्त सड़क और जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की
देवरिया, निज संवाददाता। जिले के गड्ढायुक्त सड़क और जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की तिथि गुरुवार को समाप्त हो गई, लेकिन पीडब्लूडी विभाग ने मात्र 30 प्रतिशत अर्थात 135 किमी सड़क का कार्य पूरा हो चुका है। 450 किमी सड़क में अभी भी शेष 315 किमी का मरम्मत कराया जाना शेष बचा हुआ है। जिससे जिले की सड़कों पर गड्ढों की भरमार है, बरसात में गड्ढायुक्त सड़कों की स्थिति और खराब हो गई। इसके अलावा 210 किमी की सड़कों की दशा इतनी खराब है कि इनकी विशेष मरम्मत की जरूरत है। प्रदेश सरकार ने सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की समय सीमा 10 अक्टूबर निर्धारित किया था।
लोक निर्माण विभाग के दोनों खंडो की 450 किलोमीटर सड़कें गड्ढायुक्त हैं। वहीं 210 किलोमीटर सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि उस पर चलना मुश्किल है। ऐसी सड़कों की विशेष मरम्मत कार्य कराया जाना है। जिले में अभी तक इन सड़कों के गड्ढा मुक्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया हुई। वहीं कुछ सड़कों पर वर्क आर्डर कर मरम्मत कार्य चल रहा है। सीएम ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए 10 अक्तूबर तक समय सीमा दिया गया था। समय सीमा समाप्त होने तक मात्र 135 किमी सड़क ही गड्ढामुक्त किया जा सका है। अभी भी 315 किमी सड़क गड्ढा मुक्त किया जाना है। वहीं मात्र एक पखवारे में सड़कों को गड्ढामुक्त करना विभाग के लिए चुनौती है। इसके लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए है।
ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की दशा है काफी खराब
जिले की पीडब्लूडी की कुल 210 किमी सड़क काफी जर्जर हो गई है। इसमें सबसे अधिक ग्रामीण की सड़के है। इन सड़कों पर लोगों का चलना काफी कठिन है। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरु कर दिया है। जिसमें प्रांतीय खंड में 90 किलोमीटर की सड़क काफी जर्जर हो गई है। जिसकी विशेष मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं निर्माण खंड की 120 किमी सड़क काफी जर्जर हो गई है। जिसे विशेष मरम्मत का प्रस्ताव है। सड़कों की मरम्मत होने से लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी।
बोले अधिशासी अभियंता
बरसात में जिले की कुछ सड़कों में गड्ढा हो जाते है। इसके पूर्व पूरे वर्ष विभाग आवश्यकता के अनुसार सड़कों पर पैच का कार्य कराता है। जिले में गड्ढा युक्त सड़कों को 10 अक्तूबर तक ठीक कराने का निर्देश गया था, काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जल्द ही सड़कों को गड्ढामुक्त करा दिया जाएगा।
– अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता , प्रांतीय खंड , देवरिया।