गुरुवार देर रात देवरिया के लार थाना क्षेत्र के नदौली गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में कई लोगों के खिलाफ केस…
मेहरौनाघाट (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गुरुवार की देर रात लार थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस नदौली गांव पहुच गई। यह देख मारपीट करने वाले लोग फरार हो गए। घायल युवक को लार सीएचसी लाया गया जहां से उसको प्राथमिक उपचार के बाद देवरिया मेडिकल कॉलेज और वहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
लार थाना क्षेत्र का हाटा गांव निवासी सूरज मद्धेशिया कुछ लोगों के साथ ग्राम सभा नदौली में मां दुर्गा के दर्शन हेतु गया था। उसी बीच कुछ लोगों ने अचानक उनके ऊपर हमला कर लाठी डंडो से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस ने इस मामले में मनोज यादव, गिरधारी यादव, ज्वाला यादव, प्रिंस यादव सहित आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर लार कपिल देव चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।