महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के देवरिया नकछेद गांव में एक व्यक्ति कपड़ा प्रेस
महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के देवरिया नकछेद गांव में एक व्यक्ति कपड़ा प्रेस करते समय करंट की चपेट में आ गया, इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
महुआडीह थाना क्षेत्र के देवरिया नकछेद निवासी रामप्रीत (50) स्वर्गीय रुखानी प्रसाद गुरूवार को अपने घर पर कपड़ा प्रेस कर रहे थे, इसी दौरान प्रेस में करंट आ गई, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रामप्रीत की मौत से घर में कोहराम मंच गया। पत्नी जशवंती, बेटा रंजीत, विकास, बेटी रीना, रिंकी, रूबी की चित्कार से लोगों की आंखे नम हो गयी।