महुआडीह में सिरजावती देवी ने पुलिस को तहरीर दी है कि गांव के कुछ युवक उनके घर के पास उत्पात मचाते हैं। जब उन्होंने मना किया, तो युवकों ने गाली-गलौज की। शिव मंदिर के पास उनके बेटे को बेल्ट से पीटा गया…
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 10 Oct 2024 01:16 PM
Share
महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। महुआडीह थाना क्षेत्र के पिपरा दौला कदम टोला बड़हरी गांव निवासी सिरजावती देवी पत्नी सुभाष प्रजापति ने महुआडीह पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके घर के बगल में गांव के ही कुछ मनबढ़ युवक आये दिन उत्पात मचाते है। मना करने पर गाली गलौज देने लगे।
गांव के बाहर स्थित शिव मंदिर पर उनके बेटे को मनबढ़ युवकों ने बेल्ट से मारने पीटने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने गांव के राहुल गिरी पुत्र संजय गिरी के खिलाफ धारा 115(2), 352, 351(2), 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर किया हैं।