देवरिया, निज संवाददाता। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए तहसील स्तरीय टीम ने
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए तहसील स्तरीय टीम ने जांच शुरु कर दी है। टीम के सदस्य तहसील क्षेत्र के विद्यालयों पर पहुंच कर संसाधनों की जांच कर रहे है। टीम के सदस्य 15 अक्तूबर तक विद्यालयों की जांच रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। स्कूलों ने बोर्ड परीक्षा के लिए भौतिक संसाधन युक्त आधारभूत सूचना को यूपी बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड कर दिया था। टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही परीक्षा केद्र बनाने की प्रक्रिया शुरु होगी।
बोर्ड परीक्षा में केन्द्रों का निर्धारण बोर्ड से किया जाना है। वर्ष 2025 में छात्रों के बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए सभी राजकीय, वित्त पोषित और वित्त विहीन विद्यालयो को स्कूल के कमरे, सीसीटीवी कैमरा, बिजली, नल, पानी की व्यवस्था, शौचालय, आस पास के स्कूलों की दूरी, सड़क से स्कूल की दूरी समेत अन्य भौतिक संसाधनों के बारे में जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। जिले में राजकीय, वित्त पोषित और वित्त विहीन के कुल 553 विद्यालय हैं।
डीएम ने स्कूलों द्वारा वेबसाइट पर लोड भौतिक संसाधनों की जांच के लिए देवरिया सदर तहसील क्षेत्र के लिए अध्यक्ष उप जिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी, सचिव राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य ज्ञानेश कुमार पाण्डेय, सदस्य प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुधीर क़ुमार और तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र शामिल है।
सलेमपुर तहसील क्षेत्र के लिए उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव, सचिव सह जिला विद्यालय निरीक्षक नीलेश पाण्डेय, सदस्य प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता प्रकाश प्रसाद सिंह और तहसीलदार अल्का सिंह शामिल है। भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के अध्यक्ष एसडीएम रत्नेश कुमार तिवारी, सचिव प्रभारी सह जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद, सदस्य निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अंकित कुमार वर्मा और तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह शामिल है।
रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के अध्यक्ष एसडीएम श्रुति शर्मा,सचिव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रामकिंकर मिश्र, सदस्य प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता क्षितिज जायसवाल और तहसीलदार चन्द्रशेखर वर्मा शामिल है। बरहज तहसील क्षेत्र के लिए अध्यक्ष उप जिलाधिकारी अंगद यादव, सचिव राजकीय हाई स्कूल नकईल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश तिवारी, सदस्य निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंताअंकित वर्मा और तहसीलदार अभिजीज प्रताप सिंह को टीम का गठन किया।
टीम के सदस्य पिछले एक सप्ताह से स्कूलों पर पहुंच कर जांच कर रहे है। टीम के सदस्य स्कूलों द्वारा दर्ज संसाधनों की जांच कर रहे है। अभी तक लगभग 256 विद्यालयों की जांच हो चुकी है। टीम के सदस्य 15 अक्तूबर तक इसकी जांच कर रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय को जमा करेंगे।
स्कूल अपने संसाधनों को पहले ही कर चुके हैं ऑनलाइन
जिले के 553 माध्यमिक स्कूल है। जिसमें 22 राजकीय इंटर कॉलेज, 122 वित्त पोषित विद्यालय और 409 वित्त विहीन विद्यालय है। पिछले वर्ष लगभग सौने दो सौ स्कूलों पर परीक्षा केंद्र बनाया गया था। वर्ष 2025 के लिए जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है। स्कूल अपने संसाधनों को पहले ही आनलाइन कर चुके है। जिसमें स्कूलों में कक्षाओं की संख्या, छात्रों की संख्या, सीसी टीवी कैमरा, शौचालय समेत अन्य संसाधनों का डॉटा अपलोड हो चुका है। जिसकी जांच टीम के सदस्य स्कूलों पर जाकर कर रहे है।
जिले के विद्यालयों ने उपलब्ध भौतिक संसाधन पोर्टल पर अपलोड किया है। इसकी जांच के लिए टीम बनाई गई है। जो स्कूलों पर पहुंच कर संसाधनों की जांच कर रही है। जिसकी रिपोर्ट 15 अक्तूबर तक कार्यालय को उपलब्ध हो जाएगा।
शिवनारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, देवरिया।