लार कस्बे के तिवारी टोला वार्ड में एक घर के छत से सोलर पैनल चोरी हो गया। राम प्रकाश बरनवाल ने लार पुलिस को शिकायत की है। पड़ोसी टिसू बरनवाल ने बताया कि एक दिन पहले उनके आंगन से इन्वर्टर और अन्य सामान…
लार, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के एक वार्ड में छत पर लगा सोलर पैनल बुधवार की रात चोरी हो गया। लार कस्बा के तिवारी टोला वार्ड निवासी राम प्रकाश बरनवाल का एक मकान इंदिरा नगर वार्ड में है। इनके नए मकान के छत पर सोलर पैनल लगा हुआ था।
बुधवार की रात छत पर लगा सोलर पैनल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। राम प्रकाश बरनवाल ने इसकी शिकायत लार पुलिस से करते हुए इस मामले में उचित कार्यवाही करने की अपील की है। इनके पड़ोसी टिसू बरनवाल का भी आरोप है कि आंगन में लगा इन्वर्टर सहित अन्य सामान भी एक दिन पूर्व चोर चुरा ले गए हैं।
उक्त संबंध में चौकी प्रभारी कस्बा लार धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की छानबीन किया जा रही है।