विशेष संवाददाता।
सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में गुरुवार को भारत के वैश्विक स्तर पर चर्चित टाटा समूह के अध्यक्ष की रक्तचाप के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन होने के कारण विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद जैन ,निर्देशक ओम जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे , प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय, उप – प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार यादव समस्त लोगो के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद जैन ने बताया कि दुनिया को अलविदा कह चुके रतन टाटा के मेहनत के दम पर टाटा ग्रुप सफलतम कंपनियों में सुमार हो पाई उनकी दूरदर्शिता की वजह से अपार सफलता हासिल हुई विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि पद्म विभूषण तथा ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित किए गए रतन टाटा ग्रुप के चेयरमैन के पद पर रहते हुए टाटा ग्रुप को बुलंदियों तक पहुंचा। और इस मौके पर मनोज दुबे ,दीपक श्रीवास्तव, चंदन सिंह, मनीष पांडे, मनीष त्रिपाठी, आकांक्षा पांडे ,संजू पांडे, रुचि दुबे ,अपर्णा श्रीवास्तव आदि शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।