ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। गुरुवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि किसानों नौजवानों महिलाओं आदिवासी अल्पसंख्यक के मसीहा श्रद्धेय नेताजी की पुण्यतिथि गुरुवार को जिला पार्टी कार्यालय पर मनाई गई । गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि श्रद्धेय नेताजी एक ऐसे नेता थे जिन्हें देश- विदेश के लोग नेताजी के नाम से पुकारते थे । श्रद्धेय नेताजी ऐसे महान नेता थे उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में आदिवासियों किसानों शोषितों दलितो नौजवानों और हर समाज के लोगों को उनका हक दिलाने का काम किया और अपनी सरकार में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनको गरीबी से उठाने का काम किया। श्रद्धेय नेता जी की देन है कि आज हर वर्ग के लोग राजनीति में भाग ले रहे हैं । गोष्टी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि श्रद्धेय नेताजी ऐसे नेता थे जो हर समाज को आगे करने का काम किया उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज हर तपके के लोगों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं ।श्रद्धेय नेताजी की पुण्यतिथि में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव संजय यादव अनिल प्रधान मोहम्मद सईद कुरैशी गीता गौर कुमारी मंदाकिनी पांडे कुमारी निधि पांडे अशोक पटेल वेदमानी शुक्ला रामप्यारे सिंह पटेल डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल रमाशंकर यादव सुरेश यादव त्रिपुरारी गौड़ बाबूलाल यादव परमेश्वर यादव अवध नारायण यादव बबलू धागर पवन पटेल सत्यम पांडे फारूक अली जिलानी कृपा शंकर चौहान परशुराम यादव सरदार पारब्रह्म सिंह कामरान खान जयप्रकाश संतोष पासवान शिवनारायण चौहान सनी पटेल राजेश विश्वकर्मा रामेश्वर भाई पटेल बुद्धि नारायण यादव विमलेश पटेल अमित जायसवाल श्रीवास्तव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।