धनबाद में डेंगू का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग की विफलता के चलते बुधवार को दो नए मरीज, 13 वर्षीय आभा कुमारी और 32 वर्षीय पिंटू कुमार, संक्रमित पाए गए। दोनों ने धनबाद मेडिकल…
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 9 Oct 2024 09:01 PM
Share
धनबाद, प्रमुख संवाददाता। जिले में डेंगू का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू का संक्रमण रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है। जिले में बुधवार को भी डेंगू के दो नए मरीज मिले। संक्रमितों में 13 साल की आभा कुमारी और 32 वर्षीय पिंटू कुमार शामिल हैं। तबीयत खराब होने पर दोनों इलाज के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। माइक्रोबायोलॉजी लैब में दोनों की एलाइजा जांच कराई गई। जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो नए मरीज के साथ जिले में डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या 69 हो गई है।