मां वैष्णो देवी मित्र मण्डल के तत्वावधान में 18वें मां वैष्णो के जागरण का आयोजन किया गया। मथुरा के जवाहर विद्यालय में मां वैष्णो की गुफा बनाई गई। भक्तों ने अर्धकुमारी, चरण पादुका और भैंरो बाबा के…
मां वैष्णो देवी मित्र मण्डल के तत्वावधान में 18वें मां वैष्णो के जागरण के दौरान मां वैष्णो की गुफा का निर्माण कराया गया। जिसमें मां वेष्णो की गुफा की तर्ज पर मथुरा के जवाहर विद्यालय इंटर कॉलेज पर भव्य दिव्य गुफा बनाई गयी। जिसमें मां वेष्णो दर्शन के अलावा अर्धकुमारी, चरण पादुका, बाड़ गंगा एवं भैंरो बाबा के दर्शन भक्तों ने किये। आयोजन का शुम्भारम्भ नाथापीठ द्वाराचार्य स्वामी सुतीक्षण दास महाराज ने मां वैष्णो के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर भगवती को छप्पन भोग अर्पित किये गये। जिसमें बड़ी संख्या में शाम से अर्धरात्रि के बाद तक भक्त दर्शन के लिये उमड़ते रहे। इंडियन आइडल फेम मोहित चोपड़ा के अलावा कानपुर की वसुन्धरा गोस्वामी, संदीप मस्ताना, राया के बन्टू शर्मा, मथुरा के अश्वनी शर्मा ने जागरण में मां का गुणगान किया।
आयोजन की व्यवस्था में डा. अंशुमान गोयल, शशांक पाठक, रवि मंगलम, विवेक सूतिया, बंटी गोला, अंकित कसेरे, चिराग वर्मा, पवन अग्रवाल, अमित भारद्वाज, अंकित वर्मा, सोना पाठक, प्रणव गोस्वामी, हर्षवर्धन शास्त्री, दिव्यांक अग्रवाल, जीतू सैनी, दीपक गोला, अंकुर अग्रवाल, हिमांशु सूतिया, राजेश गोला, मोहित अग्रवाल, दिनेश सदाबाद, तरुण चैम्बाल, अमित मित्तल, मौसम अग्रवाल, गिरीश शास़्त्री आदि का सहयोग रहा ।
इस अवसर पर पूर्वमंत्री रविकान्त गर्ग, डा. अशोक अग्रवाल, सोहन लाल कातिब, मूलचन्द गर्ग, नन्दकिशोर अग्रवाल, अनिल स्वामी, पंकज शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, महेन्द्रदत्त आचार्य, संजय बिजली, विष्णु शर्मा, विनोद सर्राफ आदि उपस्थित हुए।