संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। समाज कल्याण राज्य मंत्री को देर से पहुचने पर अनपरा नगर पंचायत ने किया अनादर, मंत्री ने कार्यक्रम का किया बहिस्कार अनपरा नगर पंचायत का नव निर्मित भवन उदघाटन समारोह रहा हंगामेदार अनपरा सोनभद्र भरस्टाचार को लेकर पूरे प्रदेश मे सुर्खिया बटोर रहा अनपरा नगर पंचायत के नव निर्मित भवन का उद्घाटन समारोह हँगामे दार रहा l लगभग एक वर्ष पूर्व करोड़ो की लागत से कुबरी गांव मे बनकर तैयार अनपरा नगर पंचायत भवन का उदघाटन समारोह बुधवार को रखा गया था जिसमे मुख्य अथिति के रुप मे प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड आमंत्रित थे l मंत्री जी का काफ़िला जैसे ही कुबरी नव निर्मित भवन पर पहुंचा तो गेट पर ना मंत्री जी को किसी ने रिसीव किया ना ही उन्हें किसी ने पूजा मे बैठाया, ना ही शिलापट्ट लगाया था यह देख मंत्री आग बबुला हो गए और कार्यक्रम का बहिस्कार कर बाहर निकल गए, उन्होंने बताया कि ना ही उनके प्रोटोकॉल का पालन किया गया और ना ही भाजपा कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया आधा अधूरा भवन का उद्धघाटन कर कोरम पूरा किया जा रहा है l अपने ही विधान सभा मे मंत्री जी के अनादर से भाजपा कार्यकर्ताओ मे भी भारी आक्रोश देखने को मिला लोगो का कहना है कि जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा मे भरस्टाचार चरम पर है शिकायत के बाद भी सासन स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी और अध्यक्ष सहित लिपिक नियमों की खुलेआम धज्जिया उड़ाकर प्रदेश सरकार की छवि को खराब कर रहे जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा l मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि जब मंत्री, विधायक का सम्मान नगर पंचायत मे नहीं किया जा रहा है तो आम नागरिक की कौन सुनेगा l उन्होंने ईओ और अध्यक्ष को खरी खोटी भी सुनाया कि जब स्वयं ही पूजा करना था तो उन्हें क्यों बुलाया गया l लोगो के समझाने के बाद मंत्री जी कुछ मिनट ही कार्यक्रम मे बैठे फिर निकल लिए l