संवाददाता/विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। समाजवादी जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर समाजवादी महिला सभा की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता महिला सभा की जिला अध्यक्ष गीता गौर ने किया जिसकी प्रभारी राधा सिंह प्रदेश सचिव महिला सभा ने बैठक कि समीक्षा की । बैठक को संबोधित करती हुई महिला सभा की प्रभारी राधा सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में महिलाओं को जो सम्मान दिया आज तक कोई पार्टी सम्मान नहीं दे रही है ।इसलिए हम महिला सभा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध करती हूं कि आप लोग एक-एक घर जाकर महिलाओं को समाजवादी पार्टि की नीतियों को बताने का काम करें और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीताने के लिए प्रेरित करने का काम करें। बैठक को संबोधित करती हुई महिला सभा की जिला अध्यक्ष गीता गौर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने हम महिलाओं को हमेशा सम्मान देने का काम किया है और हर क्षेत्र में आगे लाने का काम किया है और अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास करने का काम किया और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा उनको आगे करने का काम किया । बैठक में मुख्य रूप से सबी बानो रवीना रानी कौशल्या देवी आशा रावत सोना बेगम जुलेखा अलका कुमारी वकीलून निशा सविता देवी जाडावती पूनम अनीता संतोषी राधिका रीता जमुनी देवी लीलावती के साथ दर्जनों महिला उपस्थित थी ।