संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। ओबरा नगर में नौ दिवसीय रामकथा गायक राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य राजन जी महाराज, नगर के मध्य अवस्थित भूतेश्वर दरबार में पधारे।महाराज जी ने गुफा में अवस्थित स्वम्भू प्रकट बारह ज्योतिर्लिंग का दर्शन पूजन किए।उक्त अवसर पर रामप्यारे सिंह ने गुफा में अवस्थित चमत्कारिक शिवलिंग के बढने का रहस्य से महाराज जी को अवगत कराया।उक्त अवसर पर लहरी बाबा ने महाराज जी का माल्यार्पण कर स्वागत बंदन किया ,राजन जी ने लहरी भगवान का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किए। कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष मुकुल तिवारी निखिल तिवारी,नगीना सेठ,नंदलाल पांडे,विकास सिंह ,कमेटी के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।