देवरिया, निज संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय
देवरिया, निज संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को दिया। उन्होंने सीतापुर के कार्यकर्ता अर्जुन लाल के खिलाफ राजनीतिक द्वेषवश जिला बदर की कार्यवाही का विरोध किया।
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सीतापुर जिले के हरगांव ब्लाक से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य व पार्टी के सीतापुर जिला सचिव अर्जुन लाल पर राजनीतिक द्वेष बस जिला बदर की अन्यायपूर्ण कार्यवाही रद्द करने व लखीमपुर खीरी में अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता और भाकपा माले के उत्तर प्रदेश राज्य समिति के सदस्य रामदास फर्जी मुकदमे में 19 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल में डालने की निंदा की।
प्रदर्शन में भाकपा माले के जिला सचिव श्रीराम कुशवाहा, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के भाटपार रानी तहसील संयोजक पूनम यादव, मीना मद्धेशिया, सविता सिंह, नीलम सिंह, सुमन गौड़, मोतीलाल प्रसाद, नारायण प्रसाद, मीरा देवी, गीता देवी, मंजू चौहान, रेशमी देवी, सुनैना देवी, सुशीला देवी, राम दरस प्रसाद, राजेंद्र कुशवाहा, अमीरुद्दीन, शिवनाथ कुशवाहा, दधीवल प्रसाद, तूफानी शर्मा, सुमन राजभर, मनावती गौड़, सुशीला देवी, सुभाष प्रसाद आदि शामिल रहे।