देवरिया, निज संवाददाता। जिले में विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को विभाग ने
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को विभाग ने कवायद शुरू कर दिया है। अब जिले के विद्युत उपकेंद्रो के फीडर पर 4 जी स्मार्ट मीटर लगाने के बाद दूसरे चरण में 21 हजार ट्रांसफार्मरों पर लगाने की तैयारी है। जिससे बिजली की वास्तविक खपत के बारे में आलाधिकारियों को जानकारी हो सकेंगी। इसके लिए चारों डिविजन के ट्रांसफार्मरों की सूची कंपनी को उपलब्ध कराया गया है। उपकेंद्र पर जीनस पॉवर सल्यूशंस लिमिटेड कंपनी कार्य कर रही है।
देवरिया, सलेमपुर, बरहज और गौरीबाजार विद्युत वितरण मंडल में 4 लाख 70 हजार विद्युत उपभोक्ता है। इन उपभोक्ताओं को जिले के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के 149 फीडरों से जिले के लगभग 20918 विद्युत ट्रांसफार्मरों को बिजली की आपूर्ति होती है। उपभोक्ताओं के घरों के मीटर लगे हुए थे, लेकिन ट्रांसफार्मर और उपकेंद्र के फीडर पर मीटर नहीं होने से बिजली के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी। जिससे जिले में बिजली की क्षति दिखाकर चोरी किया जा रहा था।
इसे देखते हुए विभाग ने 4 जी स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाया गया। इसके लिए विभाग ने जीनस पॉवर सल्यूशंस लिमिटेड कंपनी को जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य मिला हुआ है। जिले में तीन चरणों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। पहले चरण में जिले के 149 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लग चुका है। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जिले के ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी में है।
इसके लिए दवेरिया जिले के चारों डिविजन के 20918 ट्रांसफार्मरों की सूची उपलब्ध कराया है। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरु कर दिया है। इसके बाद आखिरी चरण में कंपनी द्वारा लोगों के घरों में मीटर लगाएं जाएंगे। जिससे उपभोक्ताओं को भी इस मीटर के लगने से कई सुविधा मिल सकेंगी। ट्रांसफार्मर पर मीटर लगने से मोहल्ले और गली में उपभोग किए जा रहे बिजली के खपत के बारे में जानकारी मिल सकेंगी।
इन डिविजनों में लगा है ट्रांसफार्मर
देवरिया जिले में बिजली विभाग के चार डिविजन है। जिसमें विद्युत वितरण खंड देवरिया में 5365 ट्रांसफार्मर लगे हुए है। जिसमें 10 केवी के 1497,16 केवी के 327, 25 केवी के 2148, 63 केवी के 714, 100 केवी के 416,250 केवी के 162, 400 केवी के 86 ट्रांसफार्मर लगे हुए है। सलेमपुर डिविजन में कुल 8206 ट्रांसफार्मर है। जिसमें 10 केवी के 2500,16 केवी के 1300, 25 केवी के 2387, 63 केवी के 1093, 100 केवी के 720,250 केवी के 154, 400 केवी के 52 ट्रांसफार्मर लगे हुए है।
गौरीबाजार डिविजन में 4705 ट्रांसफार्मर लगे हुए है। जिसमें 10 केवी के 1503,16 केवी के 228, 25 केवी के 1890, 63 केवी के 687, 100 केवी के 312, 250 केवी के 54, 400 केवी के 29 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। बरहज डिविजन में कुल 2642 ट्रांसफार्मर लगे हुए है। जिसमें 10 केवी के 463,16 केवी के 90, 25 केवी के 1101, 63 केवी के 694, 100 केवी के 206,250 केवी के 67, 400 केवी के 21 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं।
4जी स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी पर रोक लगेगी। साथ ही लाइन लास व कटियाबाजी से निजात मिलेगी। 4 जी स्मार्ट मीटर में आन आफ का विकल्प भी होगा। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली की वास्तविक खपत के अनुसार ही बिल देना पड़ेगा। जल्द ही जिले के ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगेगा।
मनोज कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता विद्युत परिक्षण खंड, देवरिया।